Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ की बिहार में गर्जना: बोले — “इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू”

योगी आदित्यनाथ ने बिहार की धरती को मां जानकी की आत्मा बताते हुए कहा कि यह भूमि उन सभी रामद्रोही ताकतों को स्पष्ट संदेश दे रही है कि अब बिहार में रामराज्य का उदय होने जा रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं।

Bihar Election 2025: Yogi Adityanath Thunders — "I.N.D.I.A. Alliance Has Three Monkeys: Pappu, Tappu, and Appu"
Bihar Election 2025: Yogi Adityanath Thunders — "I.N.D.I.A. Alliance Has Three Monkeys: Pappu, Tappu, and Appu"

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक के बाद एक जनसभाओं ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। सोमवार को उन्होंने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार जनसभाओं को संबोधित किया और अपने तेजतर्रार अंदाज में कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन पर तीखे प्रहार किए।

योगी ने कहा, “आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इनको न प्रधानमंत्री मोदी का विकास दिखता है, न देश की प्रगति की खुशबू महसूस होती है।”

योगी आदित्यनाथ ने बिहार की धरती को मां जानकी की आत्मा बताते हुए कहा कि यह भूमि उन सभी रामद्रोही ताकतों को स्पष्ट संदेश दे रही है कि अब बिहार में रामराज्य का उदय होने जा रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं। यही कांग्रेस, यही राजद और इनके साथी सपा ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। जो राम का विरोधी है, वो भारत का विरोधी है।”

सीएम योगी ने कहा कि यह वही कांग्रेस-राजद की जोड़ी है जिसने बिहार को हिंसा, नरसंहार और अराजकता की आग में झोंका था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई। “मखाना उद्योग को राष्ट्रीय बोर्ड बनाकर सम्मान मिला और लाख की चूड़ियों को नई पहचान दी गई। अब बिहार सड़क, रेल, एयर और जलमार्ग — हर दिशा में विकास की गंगा बहा रहा है।”

योगी ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार नरसंहार, अपहरण और भय का केंद्र बन गया था। “बेटियां असुरक्षित थीं, व्यापारी भयभीत थे। लेकिन अब एनडीए की सरकार में न दंगा है, न भय। यूपी की तरह बिहार को भी माफिया और अराजकता से मुक्त करना है। यूपी में जो लूटेगा, उसकी संपत्ति जब्त होगी और गरीबों के घर बनेंगे — यही है न्याय की नई परिभाषा।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का रिश्ता त्रेता युग से रोटी-बेटी का है। उन्होंने कहा, “हम एक परिवार की तरह हैं। जब यूपी आगे बढ़ता है तो बिहार भी प्रगति करता है। अब बिहार को फिर से पहचान, सम्मान और विकास देने का समय है। इसलिए एनडीए के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाइए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1992 से 2005 के बीच बिहार की पहचान नरसंहार और अपहरण से बन गई थी। “पांच दर्जन से अधिक जातीय नरसंहार हुए, 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए। बिहार की बेटियां घर से निकलने में डरती थीं। यही था आरजेडी राज का बिहार। आज मोदी जी के नेतृत्व में बिहार बदल रहा है।”

योगी ने आगे कहा कि “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” का वादा आज पूरा हुआ है। “अगर यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार न होती, तो क्या अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन पाता?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने रामभक्तों को अपमानित किया था, जबकि एनडीए ने संस्कार और संस्कृति को सम्मान दिया है।

मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को याद दिलाया कि जब भी लोकतंत्र पर हमला हुआ, बिहार ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा, “लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में बिहार ने कांग्रेस की तानाशाही को उखाड़ फेंका था। हमने सिताब दियारा में उनकी धर्मपत्नी के नाम पर 100 बेड का अस्पताल बनवाया — यही विरासत का सम्मान है।”

अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज का बिहार मेट्रो, एयरपोर्ट, इनलैंड वॉटरवे, आईआईएम, एम्स और स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा है। अब बिहार सेमीकंडक्टर हब की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह नया बिहार है, जिस पर पूरा भारत गर्व करता है।”

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे एनडीए के साथ रहकर विकास की गंगा को बहने दें, क्योंकि “यह तीन बंदरों का गठबंधन नहीं, बल्कि नए बिहार का निर्माण करने का समय है।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale