इंदौर: इंदौर में एक हत्या के मामले को लेकर मुस्लिम कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने आरोपी महिला सोनम को ‘तालिबानी’ सज़ा देने की मांग कर डाली है। सोनम का नाम सुनते ही भड़कीं पार्षद ने उस पर इंदौर का नाम कलंकित करने का आरोप लगाया है।
रुबीना इकबाल खान ने गुस्से में कहा, “सोनम जब भी मिलेगी, एक चांटा मारकर पूछूंगी तूने ऐसा क्यों किया? क्यों तूने इंदौर को बदनाम किया? क्यों तूने तेरे पति की हत्या कर दी?” उन्होंने आगे कहा कि सोनम को चौराहे पर खड़ा करके पहले 100 कोड़े मारने चाहिए, उसके बाद उसे फांसी दे देनी चाहिए।
पार्षद ने सोनम के लिए ‘तालिबानी सजा’ की मांग करते हुए कहा कि सोनम की वजह से इंदौर में लोग अब शादी करने से डरने लगे हैं। उन्होंने कहा, “सोनम ने सिर्फ पति की हत्या नहीं की है, उसने कई सारे रिश्तों की हत्या कर दी है। सोनम जैसी लड़कियों के लिए एक तरह से देखा जाए तो तालिबानी सजा अच्छी है। सोनम का मतलब सोना होता है, लेकिन वो तो कोयला निकली जिसने जलाकर अपने ही पति को राख कर दिया।”
रुबीना इकबाल खान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि उन्हें सोनम की शक्ल से नफरत हो गई है।
