इंदौर: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है, और इस बीच मृतक राजा रघुवंशी के परिवार से जुड़े पंडित अजय दुबे ने कुंडली के आधार पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पंडित जी का दावा है कि कुंडली देखने के बाद व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है।
पंडित अजय दुबे के अनुसार, जब वे राजा रघुवंशी की मौत के बाद उनके घर पहुंचे थे, तो राजा की मां के कहने पर उन्होंने राजा और सोनम दोनों की कुंडलियों का मिलान किया। उन्होंने बताया कि सोनम की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मंगल की दशा भी है। वहीं, राजा की कुंडली देखने पर उन्हें ‘पत्नी घात’ का योग मिला।
कुंडली विश्लेषण के आधार पर, पंडित दुबे ने यह तक खुलासा किया है कि इस हत्याकांड में दो महिलाओं का और कई लोगों का हाथ हो सकता है, जिसमें लगभग 10 आरोपी शामिल हो सकते हैं। उनके सॉफ्टवेयर के अनुसार, अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक महिला और दो पुरुष अभी भी बाकी हैं, जो कुल मिलाकर कुंडली के अनुसार आरोपियों की संख्या से मेल खाता है।
पंडित अजय दुबे ने सोनम के किसी लड़की से समलैंगिक संबंध (समलिंगी के योग) होने का अंदेशा भी जताया है। इन दावों ने पहले से ही जटिल इस मामले में एक नया आयाम जोड़ दिया है।
