पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम: भारतीय सेना ने अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर मार गिराए दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन

सेना ने पाकिस्तान के इन प्रयासों को ‘अस्वीकार्य’ बताया है। पोस्ट में आगे कहा गया, “भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है।

Pakistan's Drone Attempt Thwarted: Indian Army Shoots Down Armed Drones Over Amritsar
Pakistan's Drone Attempt Thwarted: Indian Army Shoots Down Armed Drones Over Amritsar

भारतीय सेना ने शनिवार सुबह अमृतसर के खासा कैंट इलाके में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हथियारबंद ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया। भारतीय सेना ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी और पाकिस्तान के इस कदम की कड़ी निंदा की।

भारतीय सेना के official handle से किए गए पोस्ट में कहा गया, “ऑपरेशन सिंदूर. पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया।”

सेना ने पाकिस्तान के इन प्रयासों को ‘अस्वीकार्य’ बताया है। पोस्ट में आगे कहा गया, “भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale