Venezuela USA Conflict: कैरेबियन सागर में ‘यूएसएस गेराल्ड फोर्ड’ की तैनाती, 5000 सैनिक और 75 लड़ाकू जेट वेनेजुएला की तरफ रवाना

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने कहा कि यूएसएस जेराल्ड फोर्ड की तैनाती से अमेरिकी सेना की क्षमता बढ़ेगी ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और अमेरिका और पश्चिमी गोलार्ध की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह नहीं बताया कि एयरक्राफ्ट कैरियर कब पहुंच जाएगा।

US-Venezuela Conflict: USS Gerald R. Ford and 75 Fighter Jets Deployed to the Caribbean
US-Venezuela Conflict: USS Gerald R. Ford and 75 Fighter Jets Deployed to the Caribbean

Venezuela USA Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर करोड़ों डॉलर का इनाम रखा है और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अमेरिका ने कैरेबियन सागर में अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर ‘यूएसएस जेराल्ड फोर्ड’ भेजा है। इस पर 5,000 सैनिक और 75 लड़ाकू जेट तैनात हैं।

पहले से ही अमेरिका के आठ युद्धपोत और लगभग 6,000 नाविक इस क्षेत्र में मौजूद हैं। अब इस नए एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ पाँच विध्वंसक युद्धपोत और 4,500 अतिरिक्त सैनिक भी भेजे जा रहे हैं। यह एयरक्राफ्ट कैरियर वर्तमान में भूमध्य सागर में है और जल्द ही कैरेबियन पहुंचने की संभावना है।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका का यह कदम न केवल वेनेजुएला बल्कि पूरे लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकता है। ट्रंप प्रशासन लंबे समय से मादुरो की सरकार पर मादक पदार्थों की तस्करी और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाता रहा है।

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने कहा कि यूएसएस जेराल्ड फोर्ड की तैनाती से अमेरिकी सेना की क्षमता बढ़ेगी ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और अमेरिका और पश्चिमी गोलार्ध की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह नहीं बताया कि एयरक्राफ्ट कैरियर कब पहुंच जाएगा।

यूएसएस जेराल्ड फोर्ड अमेरिका का सबसे बड़ा और नया एयरक्राफ्ट कैरियर है। इस पर 75 फाइटर जेट और 5,000 नाविक तैनात हैं। अमेरिका ने इस साल सितंबर से कैरेबियन सागर में कथित ड्रग जहाजों पर 10 हवाई हमले किए हैं, जिनमें लगभग 40 लोग मारे गए। मारे गए कुछ लोग वेनेजुएला के बताए जा रहे हैं।

अमेरिका ने हाल ही में मादुरो की गिरफ्तारी में मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को मिलने वाले इनाम को दोगुना कर दिया और 5 करोड़ डॉलर कर दिया। अमेरिका का आरोप है कि मादुरो ड्रग तस्करी और अपराधियों के साथ संबंध रखते हैं, जिसे मादुरो बार-बार खारिज करते हैं।

इस बीच, अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और पूरे क्षेत्र में भविष्य में राजनीतिक और सैन्य गतिविधियों पर सबकी नजर बनी हुई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale