यरुशलम/वाशिंगटन डीसी: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ इजरायली सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) का नाम दिया है और स्पष्ट किया है कि यह ऑपरेशन जारी रहेगा।
दूसरी ओर, अमेरिका ने इस मामले में खुद को इजरायल से अलग कर लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, “अमेरिका इस ऑपरेशन में शामिल नहीं है – हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं की रक्षा करना है।”
Statement from Secretary of State Marco Rubio
— The White House (@WhiteHouse) June 13, 2025
“Tonight, Israel took unilateral action against Iran. We are not involved in strikes against Iran and our top priority is protecting American forces in the region. Israel advised us that they believe this action was necessary for its… pic.twitter.com/5FFesh3dkF
