रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हथियारों की आपूर्ति को लेकर एक नया समझौता घोषित किया है। इस समझौते के तहत, अमेरिका अपने आधुनिक हथियार – जिनमें पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम जैसी मिसाइलें और मीडियम रेंज अटैक रॉकेट सिस्टम्स शामिल हैं – सीधे यूक्रेन को नहीं देगा, बल्कि नाटो सहयोगी देशों को प्रदान करेगा।
इसके बाद, ये नाटो देश वही हथियार यूक्रेन को हस्तांतरित करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में, हथियारों की 100% लागत नाटो उठाएगा, जिसका अर्थ है कि अमेरिका को लगभग 300 मिलियन डॉलर का पूरा भुगतान नाटो द्वारा किया जाएगा।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले तेज़ कर दिए हैं, और यूक्रेन ने लगातार अमेरिका से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग की थी।
