ट्रंप अब रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर बात नहीं करेंगे, प्रवक्ता ने जताई राष्ट्रपति की गहरी निराशा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन में शांति वार्ता को लेकर गहरी निराशा में हैं और अब इस मामले पर कोई और चर्चा नहीं करना चाहते। यह जानकारी उनकी प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को दी। लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति इस युद्ध के दोनों पक्षों से बहुत ज्यादा निराश हैं।

Trump Pulls Back on Russia-Ukraine Peace Talks, Citing Deep Disappointment, Spokesperson Reveals
Trump Pulls Back on Russia-Ukraine Peace Talks, Citing Deep Disappointment, Spokesperson Reveals

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन में शांति वार्ता को लेकर गहरी निराशा में हैं और अब इस मामले पर कोई और चर्चा नहीं करना चाहते। यह जानकारी उनकी प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को दी। लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति इस युद्ध के दोनों पक्षों से बहुत ज्यादा निराश हैं। अब वह केवल कार्रवाई चाहते हैं और चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द खत्म हो जाए।”

इससे पहले कीव ने बताया था कि वॉशिंगटन चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के अपने प्लान के तहत यूक्रेन पर दबाव बना रहा है कि वह रूस को अपने कुछ बड़े इलाकों के लिए समझौता करने को मजबूर करे। अमेरिकी प्रस्ताव को रूस के लिए अधिक लाभकारी माना जा रहा है, जिसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता व्यक्त की है। जेलेंस्की ने कहा कि वॉशिंगटन अभी भी उन इलाकों पर दबाव डाल रहा है जिन्हें रूस अपने नियंत्रण में रखना चाहता है।

यूक्रेन से सेना हटाने का दबाव

जेलेंस्की ने पत्रकारों से कहा, “वॉशिंगटन चाहता है कि रूस नहीं, बल्कि केवल यूक्रेन पूर्वी डोनेट्स्क के कुछ हिस्सों से अपनी सेना हटाए। इन इलाकों में दोनों सेनाओं के बीच बफर ज़ोन और एक डीमिलिटराइज्ड फ्री इकनॉमिक जोन बनाया जाएगा।” अमेरिकी प्रस्ताव के अनुसार, मॉस्को उस इलाके में बनी रहेगी, लेकिन अपने कुछ सैनिक यूक्रेनी क्षेत्र से हटा लेगी, जबकि रूस ने उत्तर में इस इलाके पर कब्ज़ा करने का दावा नहीं किया है।

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने अमेरिका के मूल प्रस्ताव में संशोधन किया है और इस सप्ताह वॉशिंगटन को 20 पॉइंट का काउंटर-प्रपोजल भेजा है। जेलेंस्की ने कहा कि असहमति के मुख्य दो मुद्दे डोनेट्स्क का इलाका और जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट हैं। “हम इन दोनों मुद्दों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं,” उन्होंने बताया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale