अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं दोनों देशों को जानता हूँ और मैं चाहता हूँ कि जो लड़ाई है वो थम जाये।”
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि अब यह टकराव यहीं थम जायेगा। उन्होंने कहा, “एक ने किया, दूसरे ने जवाब दिया — लिहाज़ा अब उम्मीद है कि सब यहीं रुक जाये।”
ट्रंप ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंध बनें, और यदि इस दिशा में वे कोई भूमिका निभा सकते हैं तो वह जरूर मदद करेंगे।
ट्रम्प की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।
