शहबाज शरीफ और डोनाल्ड ट्रंप की संभावित मुलाकात न्यूयॉर्क में, सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी रहेंगे मौजूद

इससे पहले जून और अगस्त में भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते लगातार बेहतर हुए हैं, जबकि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के चलते दूरियां बढ़ी हैं।

Shehbaz Sharif and Donald Trump to Possibly Meet in New York; Army Chief Asim Munir Also to Be Present
Shehbaz Sharif and Donald Trump to Possibly Meet in New York; Army Chief Asim Munir Also to Be Present

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जल्द ही मुलाकात होने की संभावना है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में होने की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25 सितंबर को अमेरिका में ट्रंप से बातचीत कर सकते हैं।

इस मुलाकात में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी मौजूद रहेंगे। यह आसिम मुनीर और ट्रंप की तीसरी मुलाकात होगी। इससे पहले जून और अगस्त में भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते लगातार बेहतर हुए हैं, जबकि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के चलते दूरियां बढ़ी हैं।

इसके अलावा, हाल ही में चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के पीएम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अहम बातचीत की। पुतिन से बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ रूस के संबंधों का सम्मान करता है, लेकिन वह रूस-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हुए हैं और भविष्य में इसे और मजबूत किया जाएगा।

इस बैठक से क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है और यह पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को नई दिशा दे सकती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale