Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को तुरंत ख़त्म करने की अपील की है। व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ लंबी बैठक करने के बाद, शुक्रवार को ट्रंप ने कीव और मॉस्को दोनों से कहा कि “जहाँ हैं, वहीं रुक जाएँ” और इस भयानक लड़ाई को बंद करें।
पिछले नौ महीनों में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने इस युद्ध पर कई बार नाराज़गी ज़ाहिर की है। लेकिन इस बार उन्होंने एक बड़ा इशारा दिया है कि यूक्रेन को वह इलाका छोड़ देना चाहिए जो रूस ने कब्ज़े में ले लिया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा कि दोनों पक्ष खुद को विजेता मानें और ऐतिहासिक फैसला लें। फ्लोरिडा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि युद्ध मोर्चे की वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें, वहीं रुकें और अपने घर व परिवार के पास लौट जाएं। उनका कहना था कि हत्या और हिंसा को अब बंद करना चाहिए।
ट्रंप का युद्ध पर दृष्टिकोण समय के साथ बदलता रहा है। पहले वह यूक्रेन को जमीन छोड़ने की सलाह देते थे, लेकिन हाल के हफ्तों में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्होंने यूक्रेन को अधिक मदद देने की बात कही थी। इस बदलाव ने यह संकेत दिया कि ट्रंप की नीति लगातार स्थिर नहीं रही।
पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन वे सभी क्षेत्र वापस ले सकता है जो फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद खो दिए थे। यह ट्रंप का बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले वह बार-बार कह चुके थे कि शांति के लिए यूक्रेन को जमीन छोड़नी होगी।
इस बयान के बाद वैश्विक राजनीति और यूक्रेन-रूस युद्ध के समाधान की दिशा में ट्रंप की सोच पर नई बहस शुरू हो गई है।
President Trump meets with President Zelenskyy.
— The White House (@WhiteHouse) October 17, 2025
"We're not losing people, we're not spending money, we're getting paid for the ammunition and missiles… we've made a very good deal with NATO… that's not what we're in this for. We're in it to save thousands of lives…" pic.twitter.com/4BXZXiuY9M
