हेग: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच हेग में लगभग 40 मिनट की मुलाकात हुई। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए, जिसमें यूक्रेन-रूस युद्धविराम और शांति स्थापित करने पर जोर दिया गया।
बैठक के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पोस्ट किया कि उन्होंने “सभी वास्तव में महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर किया।” उन्होंने बताया कि बातचीत में युद्धविराम और शांति प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा हुई, साथ ही लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए, इस पर भी बात की गई। ज़ेलेंस्की ने शांति स्थापित करने की ट्रंप की तत्परता की सराहना की।
I had a good meeting with @POTUS in The Hague.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 25, 2025
I congratulated President Trump on the successful operation in the Middle East. It is important that the U.S. actions have weakened not only their nuclear program but also their drone production capabilities. We will continue to… pic.twitter.com/pzoaBSn0Yi
बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस से कहा:
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि यूक्रेन के बाद पुतिन दूसरे देशों का रुख कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वे इस बात पर विचार करेंगे कि यूक्रेन को और मदद की जाए, और वे यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस बैटरी देना चाहते हैं। उन्होंने शांति स्थापित करने के लिए पुतिन से बात करने का भी सुझाव दिया।
President Trump Participates in a Press Conference, June 25, 2025 https://t.co/1QT91wVrHe
— The White House (@WhiteHouse) June 25, 2025
