Peshawar Paramilitary HQ Attacked: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। सोमवार को हथियारबंद आतंकियों ने फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर को निशाना बनाते हुए जोरदार हमला किया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में दो सुसाइड बॉम्बर्स शामिल थे, जिन्होंने हेडक्वार्टर के मुख्य गेट और परिसर के अंदर विस्फोट किए। इन धमाकों और गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि पहला आत्मघाती हमला परिसर के प्रवेश द्वार पर हुआ, जबकि दूसरा हमलावर सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर तक पहुंच गया और वहां विस्फोट कर दिया। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई है। पाकिस्तानी सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को पूरी तरह घेर लिया है। अधिकारियों को आशंका है कि अभी भी कुछ आतंकी हेडक्वार्टर के अंदर छिपे हुए हो सकते हैं, जिनकी तलाश और कार्रवाई जारी है।
Abduls kill Mughal in Pakistan
— श्रवण बिश्नोई (किसान/ Hindus) (@SKBishnoi29Rule) November 24, 2025
Gunmen attack paramilitary force headquarters in Peshawar
— EXPLOSIONS heard, exchange of fire ongoing. pic.twitter.com/LagbIBxPpj
यह पूरा इलाका घनी आबादी वाला है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर बेहद सतर्कता से काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पेशावर पहले भी आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है, और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाली ऐसी वारदातें हाल के समय में फिर से बढ़ रही हैं। इस ताजा हमले के बाद शहर में दहशत फैली है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। सरकार और सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं तथा जल्द स्थिति नियंत्रण में लाने का दावा कर रही हैं।
