पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने दावा किया कि मई में भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, जिसका उनके सैनिकों ने मजबूती से मुकाबला किया। उन्होंने आगे कहा कि अगर भविष्य में फिर से किसी ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपा तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। मुनीर ने यह बातें जॉर्डन के राजा के इस्लामाबाद दौरे के दौरान कहीं और इस दौरान जॉर्डन और पाकिस्तान के बीच रक्षा संबंध बढ़ाने पर भी जोर दिया है।
दैनिक जंग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के सम्मान में आयोजित लंच के दौरान मुनीर ने भारत के साथ मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष का जिक्र किया। मुनीर ने कहा, “भारत के साथ युद्ध के दौरान अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊँचा रखने में मदद की। जब मुसलमान अपने अल्लाह पर भरोसा करता है तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है।”
‘पाकिस्तान की सेना अल्लाह की फौज है’
असीम मुनीर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “हम अल्लाह के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। अल्लाह की मदद से ही पाकिस्तान ने अपने दुश्मन का मुकाबला किया। पाकिस्तान की सेना अल्लाह की ही फौज है, हमारे सैनिक अल्लाह के नाम पर दुश्मन से लड़ते हैं।” मुनीर ने एक बार फिर 7 से 10 मई तक भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान की जीत का दावा भी किया।
जॉर्डन के साथ रक्षा संबंध बढ़ाने पर जोर
पाकिस्तानी सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने इस दौरान जॉर्डन के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई है। मुनीर ने जॉर्डन के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ाने और शांतिपूर्ण क्षेत्र के आपसी दृष्टिकोण को संयुक्त रूप से साकार करने के लिए पाकिस्तान की ओर से सभी कदम उठाने का भरोसा जॉर्डन किंग को दिया।
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुँचे थे। किंग अब्दुल्ला के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना है। पाकिस्तान हाल के दिनों में अरब देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है और सऊदी अरब के साथ हाल ही में एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौता भी कर चुका है।
