भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री हनीफ अब्बासी बौखला गए और उन्होंने उग्र बयान देते हुए कहा कि, “अब अपने जवानों का बदला लेना है… भारत ने बाहर से फायर किया है, लेकिन हमारे शाहीन आर्मी उसका इस्तकबाल आसमान में करेंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने बच्चों और औरतों को निशाना बनाया, जबकि “पूरी पाकिस्तानी कौम रात भर जागी है और फौज के साथ खड़ी है।” अब्बासी ने दावा किया कि “चीन, मलेशिया और यूएई पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।”
बातचीत में मंत्री ने कहा, “हमारी एयरफोर्स दुनिया की टॉप तीन फोर्स में शामिल है। अब हम जवाब देंगे… हम ट्रैक बदलेंगे और सौ-सौ मारेंगे।”
हनीफ अब्बासी ने यह भी कहा, “हमने मुंबई, दिल्ली या अमृतसर पर हमला नहीं किया क्योंकि वो हमारे भाई हैं, लेकिन मिसाइल छोड़ना तो हमारे बाएं हाथ का खेल है… हमने तो अभी ट्रेलर दिखाया है।”
उनके बयान से यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान की सेना, सरकार और आवाम पूरी रात भारत की कार्रवाई के बाद चौकसी में रही — खुद मंत्री ने कबूल किया कि “हमारी फौज किस तरह जाग रही थी, आवाम उनके पीछे जाग रही थी।”
