Operation Sindoor: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान, पाक रेल मंत्री मंत्री हनीफ अब्बासी की गीदड़भभकी

मंत्री ने कहा, “हमारी एयरफोर्स दुनिया की टॉप तीन फोर्स में शामिल है। अब हम जवाब देंगे… हम ट्रैक बदलेंगे और सौ-सौ मारेंगे।”

Operation Sindoor: Pakistan Reacts Furiously to India's Surgical Strike, Railway Minister Hanif Abbasi Issues Empty Threats
Operation Sindoor: Pakistan Reacts Furiously to India's Surgical Strike, Railway Minister Hanif Abbasi Issues Empty Threats

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री हनीफ अब्बासी बौखला गए और उन्होंने उग्र बयान देते हुए कहा कि, “अब अपने जवानों का बदला लेना है… भारत ने बाहर से फायर किया है, लेकिन हमारे शाहीन आर्मी उसका इस्तकबाल आसमान में करेंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने बच्चों और औरतों को निशाना बनाया, जबकि “पूरी पाकिस्तानी कौम रात भर जागी है और फौज के साथ खड़ी है।” अब्बासी ने दावा किया कि “चीन, मलेशिया और यूएई पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।”

बातचीत में मंत्री ने कहा, “हमारी एयरफोर्स दुनिया की टॉप तीन फोर्स में शामिल है। अब हम जवाब देंगे… हम ट्रैक बदलेंगे और सौ-सौ मारेंगे।”

हनीफ अब्बासी ने यह भी कहा, “हमने मुंबई, दिल्ली या अमृतसर पर हमला नहीं किया क्योंकि वो हमारे भाई हैं, लेकिन मिसाइल छोड़ना तो हमारे बाएं हाथ का खेल है… हमने तो अभी ट्रेलर दिखाया है।”

उनके बयान से यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान की सेना, सरकार और आवाम पूरी रात भारत की कार्रवाई के बाद चौकसी में रही — खुद मंत्री ने कबूल किया कि “हमारी फौज किस तरह जाग रही थी, आवाम उनके पीछे जाग रही थी।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale