इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ अपने मौजूदा सैन्य एक्शन्स को पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बुनियाद उन मर्सूस’ (Operation Bunyan Un Marsoos) नाम दिया है। इस नाम का अर्थ ‘द आयरन वॉल’ (The Iron Wall) है। पाकिस्तान द्वारा यह नामकरण ऐसे समय में किया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अपने उच्च स्तर पर है।
इन मिलिट्री एक्शन्स के बीच, पाकिस्तानी सेना ने अपनी फतह-2 (Fatah-2) मिसाइल का टेस्ट-लांच भी किया है। बताया गया है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर है। इस परीक्षण लॉन्च के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) भी मौजूद रहे।
पाकिस्तान द्वारा अपने एक्शन्स को एक विशिष्ट नाम देना और लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करना, दोनों देशों के बीच जारी सैन्य तनाव को और अधिक बढ़ाने वाले कदम माने जा रहे हैं। यह पाकिस्तान की ओर से भारत को एक कड़ा संदेश देने का प्रयास माना जा रहा है।
