इस्लामाबाद (पाकिस्तान): पाकिस्तान आर्मी के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DGISPR) अहमद शरीफ चौधरी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि “अगर भारत पानी बंद करेगा तो हम भारतीयों की सांस बंद कर देंगे।” चौधरी ने पाकिस्तान यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह ध्यान देने योग्य है कि ठीक यही शब्द और भाषा पहले आतंकी हाफ़िज़ सईद द्वारा इस्तेमाल की जाती थी। यह पाकिस्तान का दुर्भाग्य है कि आज वहां की सेना के आला अधिकारी भी आतंकवादियों जैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
सिर्फ सेना ही नहीं, बल्कि पिछले दिनों बिलावल भुट्टो भी इस मसले पर हाफ़िज़ सईद जैसी ही भाषा का प्रयोग करते नज़र आए थे।
🔴#BREAKING Pakistani military spokesperson @OfficialDGISPR is at a university in Pakistan delivering hate and violence-encouraging speeches against India echoing what terrorist Hafiz Saeed said some years ago !
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) May 22, 2025
Shameful! pic.twitter.com/W7ckNPePOH
