कुवैत/बहरीन: सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कुवैत और बहरीन के दौरे पर गए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने पाकिस्तानियों की तुलना “स्टुपिड जोकर” (मूर्ख जोकर) से की और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया।
ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को “सो कॉल्ड फील्ड मार्शल” कहते हुए एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब एक समारोह में मुनीर ने शहबाज शरीफ को इस बार की लड़ाई की तस्वीर दी, तो वह 2019 के चीनी युद्ध अभ्यास की निकली। ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तानियों को नकल करनी भी नहीं आती क्योंकि नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है।”
बहरीन में पाकिस्तान द्वारा खुद को आतंकवाद का ‘विक्टिम’ (पीड़ित) कहने के दावे को ओवैसी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की शुरुआत ही पाकिस्तान से होती है, और अगर वहां की सरकार इसे संरक्षित करना नहीं छोड़ती, तो यह खत्म नहीं होगा।
ओवैसी ने पाकिस्तान का साथ देने के लिए तुर्की पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से पूछा कि वे अपने कुर्द नागरिकों पर बम क्यों गिराते हैं।
