ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर का परिवार ‘टुकड़े-टुकड़े’, 14 की मौत का खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर अप्रैल के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 26 निर्दोषों की हत्या के बाद शुरू हुआ था। इसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में संचालित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और लगभग 100 आतंकियों को मार गिराया।

Operation Sindoor: 14 Deaths in Masood Azhar's Family Revealed
Operation Sindoor: 14 Deaths in Masood Azhar's Family Revealed

भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक से जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया था। अब 5 महीने बाद उसका करीबी और जैश के उपदेश विंग का प्रमुख मसूद इलियास कश्मीरी ने इसका खुलासा किया है।

इलियास ने पाकिस्तान में एक रैली के दौरान कहा कि 7 मई की रात बहावलपुर मदरसे पर हुए हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए। इनमें मसूद की बहन और जीजा भी शामिल थे। स्ट्राइक में परिवार “टुकड़ों में बिखर गया”, इलियास ने इसे “कुर्बानी” बताया।

हमले के बाद मसूद अजहर ने एक पत्र में लिखा था कि वह “अब जीना नहीं चाहता”। तब से मसूद अंडरग्राउंड है और उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पाकिस्तान सरकार बार-बार अपने यहां आतंकियों के होने से इनकार कर रही है, जबकि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संकेत दिया था कि मसूद जैसे आतंकी अफगानिस्तान में छिपे हो सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर अप्रैल के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 26 निर्दोषों की हत्या के बाद शुरू हुआ था। इसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में संचालित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और लगभग 100 आतंकियों को मार गिराया। सरकार का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale