नए H-1B वीजा आवेदनों पर ही लगेगी 1 लाख डॉलर फीस, मौजूदा धारकों पर नहीं: व्हाइट हाउस

Only New H-1B Visa Applicants to be Charged $100,000 Fee, White House States
Only New H-1B Visa Applicants to be Charged $100,000 Fee, White House States

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग ₹88 लाख) करने के फैसले के बाद मचे हड़कंप को कम करने के लिए व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा है कि यह फीस केवल नए आवेदनों पर ही लागू होगी, न कि मौजूदा H-1B वीजा धारकों पर।

लेविट ने सोशल मीडिया पर बताया कि जिन लोगों के पास पहले से H-1B वीजा है या जिनका वीजा रीन्यू होने वाला है, उन्हें 1 लाख डॉलर की यह फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वीजा धारक बिना किसी परेशानी के अमेरिका आ-जा सकते हैं। यह नया आदेश सिर्फ नए आवेदनों और वर्तमान में चल रही लॉटरी प्रक्रिया पर लागू होगा।

इस ऐलान के बाद भारतीय नागरिकों में पैदा हुई घबराहट को देखते हुए, अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने भी एक हेल्पलाइन नंबर (+1-202-550-9931) जारी किया है। इस व्हाट्सएप नंबर पर भारतीय नागरिक H-1B वीजा से जुड़े आपातकालीन मामलों में मदद ले सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale