नेतन्याहू का बड़ा बयान: ‘खामेनेई की हत्या से युद्ध खत्म होगा, बढ़ेगा नहीं’, ईरान से शांति वार्ता में नहीं रुचि

उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की हत्या “संघर्ष को बढ़ाएगी नहीं, बल्कि समाप्त कर देगी।”

Netanyahu Declares Khamenei's Assassination Would 'End War, Not Escalate It'; No Interest in Peace Talks with Iran
Netanyahu Declares Khamenei's Assassination Would 'End War, Not Escalate It'; No Interest in Peace Talks with Iran

तेल अवीव: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ जारी संघर्ष को लेकर कड़े तेवर दिखाए हैं, साफ संकेत देते हुए कहा है कि इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को मारने की अपनी मंशा नहीं छोड़ी है।

नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि इजरायल अब ईरान के साथ शांति वार्ता में कोई रुचि नहीं रखता है।

उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की हत्या “संघर्ष को बढ़ाएगी नहीं, बल्कि समाप्त कर देगी।” यह बयान क्षेत्र में तनाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

इसके साथ ही, नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के परमाणु हथियार पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale