अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance ने कहा है कि “हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव युद्ध की तरफ न जाए, लेकिन अमेरिका इन दोनों देशों को कंट्रोल नहीं करता। हम इस टकराव में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है। हम सिर्फ कूटनीतिक माध्यमों से शांति की अपील कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर इन दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध होता है तो यह बहुत ही भयावह होगा, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है कि स्थिति उस दिशा में जा रही है।”
