India New Zealand FTA: भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से, अंतिम रूप जल्द संभव: पीयूष गोयल

India New Zealand FTA: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (6 नवंबर 2025) को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

india-new-zealand-fta-talks-accelerate-finalisation-expected-very-soon-piyush-goyal
india-new-zealand-fta-talks-accelerate-finalisation-expected-very-soon-piyush-goyal

India New Zealand FTA: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (6 नवंबर 2025) को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर जारी खींचतान के बीच यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक खबर है।

गोयल न्यूजीलैंड के चार-दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं और इस दौरान एफटीए पर प्रगति की समीक्षा न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि व्यापार वार्ता में लगी दोनों देशों की टीमें अधिकांश मुद्दों पर सहमत हैं। उन्होंने कहा, “कुछ ही बिंदु रह गए हैं और उन पर चर्चा जारी है। सहयोग की भावना के साथ अधिकांश मुद्दों का समाधान हो चुका है। वार्ता कल भी जारी रहेगी और हमें उम्मीद है कि काफी प्रगति होगी।”

न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले ने कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 फीसदी बढ़ा है, जो उनकी अर्थव्यवस्थाओं के आकार को देखते हुए बड़ी उपलब्धि है। मैकक्ले ने जोर दिया कि समझौता भारतीय कारोबारियों और न्यूजीलैंड के उद्यमियों दोनों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

दोनों मंत्रियों ने यह भी कहा कि समझौता केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कृषि प्रौद्योगिकी, विज्ञान और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग को भी बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से दोनों देशों के बीच तकनीकी और नवाचार आधारित साझेदारी को मजबूत करने का प्रयास होगा।

पीयूष गोयल ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनाओं का सम्मान कर रहे हैं और समझौते को अंतिम रूप देने में तेजी दिखाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एफटीए के तहत कई सेक्टरों में नए निवेश और व्यापारिक अवसर पैदा होंगे, जो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए लाभकारी होंगे।

टॉड मैकक्ले ने आगे बताया कि वार्ता में अब भी कुछ तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी मुद्दे शेष हैं, जिन्हें अगले कुछ दिनों में हल करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे, ताकि वार्ता को अंतिम चरण तक पहुँचाया जा सके और समझौते को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।

इस समझौते के लागू होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग और आर्थिक साझेदारी को नई दिशा मिलेगी। कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों से न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि रोजगार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे। भारत-न्यूजीलैंड एफटीए को दोनों देशों के लिए एक रणनीतिक और आर्थिक रूप से लाभकारी समझौता माना जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale