पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1 अरब डॉलर का आपातकालीन कर्ज मिला है। यह फैसला IMF के एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी कार्यक्रम के तहत शनिवार को हुई विशेष बैठक में लिया गया। इस दौरान पाकिस्तान को अतिरिक्त 1.3 अरब डॉलर के नए कर्ज पर भी विचार किया गया।
भारत ने इस कर्ज का कड़ा विरोध करते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान इन फंड्स का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में कर सकता है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए IMF से सतर्कता बरतने की अपील की थी।
