हांगकांग में भीषण आग: 44 की मौत, 279 लापता; लापरवाही के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

Hong Kong Fire: हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रशासन के अनुसार, अभी भी 279 लोग लापता हैं। इस घटना में कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं और लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है।

Hong Kong Fire Kills 44, Leaves 279 Missing; Three Arrested for Gross Negligence
Hong Kong Fire Kills 44, Leaves 279 Missing; Three Arrested for Gross Negligence

Hong Kong Fire: हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रशासन के अनुसार, अभी भी 279 लोग लापता हैं। इस घटना में कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं और लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है। चीन की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि इस आगजनी मामले में गंभीर लापरवाही के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हांगकांग पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि वांग फुक कोर्ट नामक आवासीय परिसर में लगी आग के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीनों लोग उस निर्माण कंपनी से जुड़े हैं, जो इमारत के हालिया रेनोवेशन कार्य की जिम्मेदार थी। गिरफ्तार लोगों में दो निदेशक और एक प्रोजेक्ट सलाहकार शामिल हैं, जिनकी उम्र 52 से 68 वर्ष के बीच है। पुलिस का मानना है कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने जैसी गंभीर लापरवाही इस बड़े हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।

हादसे में कम से कम 45 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अब तक लगभग 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है और उन्हें अस्थायी आश्रयों में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत पर लगाए गए सुरक्षा जाल, वाटरप्रूफ शीट और प्लास्टिक कवर आगरोधी मानकों के अनुरूप नहीं थे, जिससे आग तेजी से फैली और स्थिति भयावह हो गई।

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने इस घटना को शहर के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी सबसे बड़ी आग बताया है। उन्होंने पुष्टि की कि आग पर देर रात काबू पा लिया गया, लेकिन मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश का काम अभी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने इस हादसे के कारणों की गहन जांच के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया है।

इस घटना पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हांगकांग सरकार को सहायता और घायलों के उपचार में हर संभव मदद देने का आदेश दिया है।

बताया जा रहा है कि जिस आवासीय परिसर में यह आग लगी, वहां आठ इमारतें हैं और लगभग 2,000 फ्लैट मौजूद हैं, जिनमें करीब 4,800 लोग रहते थे। यह परिसर 1980 के दशक में बनाया गया था और हाल ही में इसका बड़े स्तर पर नवीनीकरण किया गया था।

अब, प्रशासन की प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को निकालने, घायलो को इलाज उपलब्ध कराने और यह सुनिश्चित करने पर है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। यह हादसा हांगकांग के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा कर गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale