Firing Near White House: वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल गार्ड के दो जवानों पर अचानक गोलीबारी की गई। दोनों सैनिक वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के सदस्य बताए जा रहे हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। यह घटना उस समय हुई जब दोनों सैनिक शहर में हाई विजिबिलिटी पेट्रोलिंग कर रहे थे।
अमेरिकी केंद्रीय जांच एजेंसी FBI के निदेशक काश पटेल और वॉशिंगटन की मेयर म्यूरिल बाउजर ने पुष्टि की है कि यह गोलीबारी जानबूझकर नेशनल गार्ड के सदस्यों को निशाना बनाकर की गई है। मेयर ने इसे बेहद गंभीर घटना बताया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि नेशनल गार्ड पर हमला करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पहले वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर ने बयान जारी कर बताया था कि दोनों सैनिकों की मौत हो गई है, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि उन्हें सैनिकों की स्थिति को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट मिल रही हैं और फिलहाल सटीक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसे भी गोली लगी है, लेकिन उसकी चोट गंभीर नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस शूटिंग में हिरासत में लिए गए व्यक्ति के अलावा किसी और संदिग्ध की तलाश नहीं की जा रही है।
घटना के दौरान की शुरुआती जानकारी में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर संदिग्ध व्यक्ति ने अचानक नेशनल गार्ड के जवानों पर गोली चला दी। जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और संदिग्ध को नियंत्रण में कर लिया।
एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने इस घटना को संघीय अधिकारियों पर हमला बताते हुए कहा है कि यह एक घिनौना कृत्य है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि फिलहाल हमले के पीछे के उद्देश्य की जांच की जा रही है।
🇺🇸 Shooting near the #WhiteHouse. Attacker and two National Guard soldiers wounded!#Trump has already commented on the situation.
— Boris Alexander Beissner (@boris_beissner) November 26, 2025
▶️ UPD-> both soldiers are dead! pic.twitter.com/a10QoDfbs2
इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार ने फेडरल कोर्ट में आपातकालीन अपील दाखिल कर राजधानी में नेशनल गार्ड की तैनाती जारी रखने की मांग की है। इससे पहले पिछले सप्ताह एक जिला न्यायाधीश ने राजधानी में नेशनल गार्ड की तैनाती को अवैध करार देते हुए इसे हटाने का आदेश दिया था।
फिलहाल घटना की जांच तेज़ी से जारी है और सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। गोलीबारी के बाद वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
