ऑस्टिन, टेक्सास: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने अपने सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के लिए एक ऐतिहासिक और भारी-भरकम वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँच सकती है। इस फैसले से उत्साहित मस्क ने टेस्ला की वार्षिक आम बैठक (AGM) में कंपनी के ह्यूमनॉइड रोबोट, ऑप्टिमस के साथ मंच पर आकर ब्रेक डांस किया, जिससे उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
मस्क और रोबोट के ‘धमाकेदार’ मूव्स
नए सैलरी पैकेज की मंजूरी के कुछ ही देर बाद, मस्क मंच पर आएंगे और अपने प्रसिद्ध डांस मूव्स दिखाएंगे। उनके साथ मौजूद दो ऑप्टिमस रोबोट उनके मूव्स की नकल करेंगे, जिससे यह संकेत मिलेगा कि टेस्ला का भविष्य अब मानवों और मशीनों के गहरे तालमेल से जुड़ जाएगा। मस्क के अनुसार, ये रोबोट भविष्य में न केवल मैन्युफैक्चरिंग करेंगे, बल्कि डिलीवरी और व्यक्तिगत सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) के रूप में भी काम करेंगे।
मंच पर उपस्थित भीड़ से मस्क कहेंगे, “दूसरी कंपनियों की शेयरहोल्डर्स मीटिंग्स बहुत बोरिंग होती हैं, लेकिन हमारी धमाकेदार होगी। इसे देखिए – यह तो कमाल है।” इसके बाद वे अपने बगल में खड़े ह्यूमनॉइड की ओर इशारा करेंगे और घोषणा करेंगे कि टेस्ला अब केवल कार कंपनी नहीं रहेगी, बल्कि वह रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक नया युग शुरू करेगी।
Tesla’s Optimus robots outperformed their fellow robot, Elon in dancing 😂pic.twitter.com/hLBnvZSPuL
— SMX 🇺🇸 (@iam_smx) November 6, 2025
एलन मस्क को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला की बैठक में 75% से अधिक शेयरहोल्डर्स एलन मस्क के इस वेतन पैकेज का समर्थन करेंगे। यह पैकेज इस उद्देश्य से लाया जाएगा कि मस्क कंपनी नहीं छोड़ें और आने वाले वर्षों में भी टेस्ला को अपनी लीडरशिप में आगे ले जाएं। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, एलन मस्क ही वे शख्स हैं जो टेस्ला की AI और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
यह वेतन योजना इस बात को सुनिश्चित करेगी कि मस्क कम से कम अगले साढ़े सात साल तक टेस्ला से जुड़े रहेंगे। जब यह पैकेज पेश किया जाएगा, तब कंपनी में मस्क की हिस्सेदारी लगभग 12% होगी, जो आने वाले समय में 25% से अधिक हो जाएगी।
