टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में अपनी पार्टनर शिवॉन जिलिस और भारतीय मूल के लोगों के योगदान पर खुलकर बातचीत की। मस्क ने ज़ेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘WTF is?’ में बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके एक बेटे का मिडिल नाम ‘शेखर’ है, जो भारतीय-अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर से प्रेरित है।
मस्क ने जिलिस के बचपन के बारे में जानकारी दी और बताया कि शिवॉन का जन्म कनाडा में हुआ था और बचपन में ही उन्हें गोद ले लिया गया था। मस्क के अनुसार, उनके पिता संभवतः किसी यूनिवर्सिटी में एक्सचेंज स्टूडेंट थे। शिवॉन जिलिस 2017 में मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ीं और फिलहाल ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। शिवॉन जिलिस और एलन मस्क के चार बच्चे हैं।
पॉडकास्ट में जब अमेरिका द्वारा दुनियाभर के प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने की बात हुई, जिसे भारत में ‘ब्रेनड्रेन’ भी कहा जाता है, तो मस्क ने सहमति जताई। मस्क ने इस बात की तारीफ की कि भारतीय मूल के लोगों ने अमेरिका की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में बड़ा योगदान दिया है और अमेरिका को वर्षों से आए प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत फायदा हुआ है।
