डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, भारत-पाकिस्तान और तेल खरीद पर किए विवादित दावे

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था और उन्होंने बातचीत करके संघर्ष को टाल दिया। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर भी चर्चा की।

Donald Trump Celebrates Diwali at White House, Makes Controversial Claims on India-Pakistan and Oil Purchases
Donald Trump Celebrates Diwali at White House, Makes Controversial Claims on India-Pakistan and Oil Purchases

Donald Trump Celebrated Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया और भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक है और अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है।

इस अवसर पर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था और उन्होंने बातचीत करके संघर्ष को टाल दिया। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर भी चर्चा की।

इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत भविष्य में रूस से बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदेगा। हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इन दावों की पुष्टि नहीं की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई फोन कॉल या बातचीत नहीं हुई।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ने दिवाली के मौके पर अपने दावे और संदेशों के जरिए भारत और अंतरराष्ट्रीय मामलों में खुद को प्रमुख दिखाने की कोशिश की है। वहीं, भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, जिससे इस मामले में असमंजस बना हुआ है।

दिवाली के मौके पर ट्रंप का यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और त्योहारों के प्रति सम्मान दिखाने का प्रयास माना गया, लेकिन उनके दावे विवादित बने हुए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale