Donald Trump Celebrated Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाया और भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिवाली अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक है और अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है।
इस अवसर पर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था और उन्होंने बातचीत करके संघर्ष को टाल दिया। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर भी चर्चा की।
इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत भविष्य में रूस से बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदेगा। हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इन दावों की पुष्टि नहीं की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई फोन कॉल या बातचीत नहीं हुई।
President Trump Participates in a Diwali Celebration https://t.co/lkg9OrCpYX
— The White House (@WhiteHouse) October 21, 2025
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ने दिवाली के मौके पर अपने दावे और संदेशों के जरिए भारत और अंतरराष्ट्रीय मामलों में खुद को प्रमुख दिखाने की कोशिश की है। वहीं, भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, जिससे इस मामले में असमंजस बना हुआ है।
दिवाली के मौके पर ट्रंप का यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और त्योहारों के प्रति सम्मान दिखाने का प्रयास माना गया, लेकिन उनके दावे विवादित बने हुए हैं।
