ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर सेना उतर आई है, जिससे माहौल में सन्नाटा पसरा हुआ है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर इस्तीफे का जबरदस्त दबाव बढ़ गया है, और कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
कभी यूनुस की समर्थक रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने यूनुस से तुरंत चुनाव का रोडमैप देने को कहा है। आज शाम 4:30 बजे BNP की आपात बैठक बुलाई गई है।
इस बीच, विवादों में घिरी लेखिका तसलीमा नसरीन भी बांग्लादेश में जारी इस विवाद में कूद गई हैं। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद यूनुस को इस्तीफा देकर विदेश जाने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। नसरीन ने आरोप लगाया कि यूनुस पर बांग्लादेश में 5 मामले चल रहे थे, जिन्हें सत्ता में आने के बाद उन्होंने खत्म करा लिया।
तसलीमा नसरीन ने आगे कहा कि यूनुस ने देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया, साथ ही बांग्लादेश की राष्ट्रीय संपत्तियां दूसरे देशों के हवाले कर दीं। नसरीन के अनुसार, यूनुस को इन सभी बातों का जवाब देना चाहिए।
