बांग्लादेश में सेना का बयान: ‘यूनुस और सेना में टकराव नहीं’, माहौल शांतिपूर्ण

यूनुस के कार्यालय की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि, “सभी प्रमुख राजनीतिक दल डॉ. यूनुस के नेतृत्व में एक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Bangladesh Army: No Confrontation with Yunus, Situation Peaceful
Bangladesh Army: No Confrontation with Yunus, Situation Peaceful

ढाका: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और आगामी चुनावों को लेकर चल रहे अटकलों के बीच सेना ने मंगलवार को एक अहम बयान जारी कर हालात को शांतिपूर्ण बताया। देश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज़-ज़मान और नोबेल विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के बीच मतभेद की खबरों को सीधे तौर पर गलत और भ्रामक बताया गया है।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नाज़िम-उद-दौला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सरकार और सेना एक ही परिवार के हिस्से हैं। यूनुस और सेना के बीच किसी प्रकार का टकराव नहीं है।”

इस बयान से यह संकेत मिला कि सेना अब पहले जैसी सख्त मुद्रा में नहीं है। इससे पहले UN के प्रस्तावित चुनाव कॉरिडोर और चुनाव की टाइमलाइन पर यूनुस को अल्टीमेटम देने की चर्चा थी, जिससे तनाव के आसार बन रहे थे।

इस बीच, यूनुस के कार्यालय की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि, “सभी प्रमुख राजनीतिक दल डॉ. यूनुस के नेतृत्व में एक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale