नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की लगातार हो रही उच्चस्तरीय बैठकों और RSS प्रमुख से प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
कभी UN में भारत पर हमले की दुहाई, कभी परमाणु हमले की गीदड़ भभकी, तो कभी देर रात भारतीय हमले की आशंका जताते बयान — पाकिस्तान के मंत्री बेतुके और भयभीत अंदाज़ में बयानबाज़ी कर रहे हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज तक, सभी भारत से संभावित कार्रवाई को लेकर डरे और बौखलाए नजर आ रहे हैं।
भारत की कड़ी और शांत रणनीतिक तैयारियों ने पाकिस्तान को राजनयिक और मानसिक दबाव में डाल दिया है। ऐसे में उसके नेताओं की बेतुकी बयानबाज़ी इस हताशा और डर का स्पष्ट प्रमाण बनकर सामने आ रही है।
