APEC समिट में ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा – ‘Nicest Looking Guy’, टैरिफ डील पर दी बड़ी जानकारी

दक्षिण कोरिया के बसान में हुए APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि “पीएम मोदी नाइसेस्ट लुकिंग गाइ (सबसे अच्छे दिखने वाले शख्स) हैं और वो वैसे लगते हैं जैसे कोई अपने पिता को देखना चाहे।”

APEC Summit: Trump Calls PM Modi 'Nicest Looking Guy', Discloses Details on Tariffs
APEC Summit: Trump Calls PM Modi 'Nicest Looking Guy', Discloses Details on Tariffs

Donald Trump Praises Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दक्षिण कोरिया के बसान में हुए APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि “पीएम मोदी नाइसेस्ट लुकिंग गाइ (सबसे अच्छे दिखने वाले शख्स) हैं और वो वैसे लगते हैं जैसे कोई अपने पिता को देखना चाहे।” उन्होंने मोदी को “बहुत सख्त नेता” बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना एक मज़बूत अनुभव रहा है।

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पुराने तनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी थी, तब उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से बात की थी। उन्होंने बताया, “जब मैंने मोदी से कहा कि हम भारत के साथ व्यापार नहीं कर सकते, तो उन्होंने कहा कि नहीं, हमें व्यापार करना ही होगा।”

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से भी यही कहा था कि अगर युद्ध जारी रहेगा तो अमेरिका किसी से भी व्यापार नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों ने अंततः सीजफायर (युद्धविराम) पर सहमति जताई और 48 घंटे के भीतर गोलीबारी बंद हो गई।

ट्रंप ने इस घटना को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया और कहा, “कोई मारा नहीं गया, लाखों लोगों की ज़िंदगियां बचीं। मुझे इससे बहुत अच्छा लगा।” उन्होंने कहा कि भारत के लोग “बहुत अच्छे और मेहनती” हैं।

इसके साथ ही ट्रंप ने पाकिस्तान द्वारा सात भारतीय विमानों को गिराने वाले झूठे दावे का भी ज़िक्र किया और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी बात की।

ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके “बहुत गहरे और मजबूत संबंध” हैं। उन्होंने कहा, “भारत के साथ हमारा रिश्ता पहले से कहीं बेहतर है। मोदी जी बेहद समझदार और ईमानदार व्यक्ति हैं।”

अंत में ट्रंप ने जोड़ा कि अगर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह वे होते, तो भारत और पाकिस्तान के बीच यह मामला बहुत पहले सुलझा दिया गया होता।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale