AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान पर आरोप, FATF ग्रे लिस्ट में वापस लाने की मांग

ओवैसी ने पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस लाने की जोरदार वकालत की।

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Accuses Pakistan, Demands Its Return to FATF Grey List
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Accuses Pakistan, Demands Its Return to FATF Grey List

रियाद, सऊदी अरब: सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब के रियाद दौरे पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकियों के ज़रिये भारत में और अधिक हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना चाहता है।

ओवैसी ने पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस लाने की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए। तभी हम इन सभी आतंकवादी संगठनों के इस आतंकी वित्तपोषण को नियंत्रित कर पाएंगे।”

उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता के “स्पष्ट सबूत” होने पर जोर दिया। ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं। ये आतंकवादी समूह वहां फल-फूल रहे हैं, उन्हें वहां प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनका पूरा काम भारत को अस्थिर करना, भारत में और अधिक हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना है।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale