Afghanistan-Pakistan Clash: कुर्रम क्षेत्र में भड़की हिंसा, अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तानी चौकियों पर किया जवाबी हमला; भारी गोलाबारी जारी

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने टोलोन्यूज़ को बताया कि इस्लामिक अमीरात बलों ने इन झड़पों के दौरान पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, डूरंड रेखा के पार कुनार और हेलमंद प्रांतों में एक-एक चौकी नष्ट भी कर दी गई है।

Afghanistan-Pakistan Clash: Violence Erupts in Kurram Region; Afghanistan Launches Counter-Attack on Pakistani Posts, Heavy Shelling Underway
Afghanistan-Pakistan Clash: Violence Erupts in Kurram Region; Afghanistan Launches Counter-Attack on Pakistani Posts, Heavy Shelling Underway

Afghanistan-Pakistan Border Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर दुश्मनी खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। अफगानिस्तान के कुर्रम में दोनों देशों की सेनाओं के बीच ताज़ा और भीषण झड़पों की खबरें आ रही हैं, जिसमें पाकिस्तान की तरफ से भी हताहतों की सूचना है।

अफगानिस्तान की 201वीं खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने काबुल पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमले के जवाब में नंगरहार और कुनार में पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। दोनों तरफ से भारी गोलाबारी जारी है।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने टोलोन्यूज़ को बताया कि इस्लामिक अमीरात (तालिबान) बलों ने इन झड़पों के दौरान पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, डूरंड रेखा के पार कुनार और हेलमंद प्रांतों में एक-एक चौकी नष्ट भी कर दी गई है।

TTP के आत्मघाती हमले से बढ़ा तनाव

यह सीमाई तनाव पाकिस्तान द्वारा बृहस्पतिवार देर रात काबुल के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर कथित तौर पर हवाई हमला किए जाने के बाद बढ़ा है। इस हवाई हमले के जवाब में, कल रात (शनिवार) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था।

इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और इसका आरोप TTP पर लगा। हमलावरों द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में हमलावर ने दावा किया था कि यह हमला “काबुल पर कल रात हुए हवाई हमले का बदला” था। इस वीडियो में चारों तरफ आग लगी थी और गोलियां चलने की आवाज़ें आ रही थीं, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुँचा दिया है। वर्तमान स्थिति यह है कि दोनों देशों के बीच दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है और सीमा पर भारी गोलाबारी जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale