वीकेंड स्पेशल: OTT पर 6 नई रिलीज़, ‘Stranger Things 5’ और ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ मुख्य आकर्षण

ओटीटी पर भी दर्शकों को एक शानदार लाइनअप देखने को मिल रहा है, जहाँ कुल 6 नई सीरीज और फ़िल्में दस्तक दे रही हैं। इस हफ्ते 24 नवंबर से 30 नवंबर के बीच की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’ का पहला वॉल्यूम है, जो इस बेहद पॉपुलर सीरीज का फिनाले सीजन है और दो पार्ट में रिलीज होने जा रहा है।

Weekend Special: 6 New OTT Releases; 'Stranger Things 5' and 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' are Key Attractions
Weekend Special: 6 New OTT Releases; 'Stranger Things 5' and 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' are Key Attractions

New Releases on OTT: यह सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के शौकीनों के लिए काफी बड़ा साबित होने वाला है, क्योंकि कई बड़ी फिल्में और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं। बीते हफ्ते मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का खुमार अभी भी बना हुआ है, वहीं इस वीकेंड पर सिनेमाघरों में धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्‍क में’ और विजय वर्मा-फातिमा सना शेख की ‘गुस्‍ताख इश्‍क’ रिलीज हो रही हैं।

ओटीटी पर भी दर्शकों को एक शानदार लाइनअप देखने को मिल रहा है, जहाँ कुल 6 नई सीरीज और फ़िल्में दस्तक दे रही हैं। इस हफ्ते 24 नवंबर से 30 नवंबर के बीच की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’ का पहला वॉल्यूम है, जो इस बेहद पॉपुलर सीरीज का फिनाले सीजन है और दो पार्ट में रिलीज होने जा रहा है। इसके अलावा, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी रिलीज हो रही है, जबकि ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ अब हिंदी डब वर्जन में भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं प्रमुख फिल्मों और सीरीज पर।

Stranger Things Season 5 Volume 1 (Netflix)

दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फिनाले सीजन 27 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। इस बार कहानी सीजन 4 की घटनाओं के लगभग 18 महीने बाद शुरू होगी, जहाँ हॉकिन्स क्रू 1987 की पतझड़ में पहले से कहीं अध‍िक ताकतवर और खतरनाक वेक्ना (जेमी कैंपबेल बोवर) का सामना करने के लिए लौटता है। अब जब सरकार ने उनके शहर पर कब्जा कर लिया है और एक नया मिलिट्री क्वारंटाइन लागू हो गया है, तो इलेवन (मिली बॉबी ब्राउन), माइक (फिन वोल्फहार्ड), डस्टिन (गेटनमैटाराजो), विल (नोआश्नैप), लुकास (कैलेब मैकलॉघलिन) और बाकी लोगों को एक आखिरी लड़ाई के लिए इकट्ठा होना होगा। इस फिनाले सीजन में ओरिजिनल कलाकारों की टीम के साथ लिंडा हैमिल्टन, नेल फिशर, जेक कोनेली और एलेक्स ब्रेक्स जैसे नए कलाकार भी शामिल हुए हैं।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari (Netflix)

शशांक खेतान के डायरेक्‍शन में बनी ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल नहीं मचा पाई थी, जिसने देश में 61.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। अब यह फैमिली रोम-कॉम 27 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्‍म में वरुण धवन यानी सनी संस्कारी और जान्हवी कपूर यानी तुलसी कुमारी की अनूठी प्रेम कहानी है। सनी एक विशुद्ध मुंबईकर है, जो तुलसी का बॉयफ्रेंड बनकर उसके एक्स, विक्रम (रोहित सराफ) और उसकी मंगेतर, अनन्या (सान्या मल्होत्रा) की शादी खराब करने के लिए पहुंचा है। हालांकि, उनका यह बेवकूफी भरा प्लान गलतफहमियां बढ़ाता है और नकली कपल का दिखावा धीरे-धीरे एक असली रिश्ते में बदल जाता है।

Kantara Chapter 1 (Hindi) (Prime Video)

ऋषभ शेट्टी की हिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब हिंदी डब वर्जन में 27 नवंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जिससे हिंदी के दर्शक भी इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

Jingle Bell Heist (Netflix)

‘जिंगल बेल हाइस्ट’ एक अमेरिकी क्रिसमस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे माइकल फिमोगनारी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 27 नवंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसकी कहानी सोफिया (ओलिविया होल्ट) और निक (कॉनर स्विंडेल्स) की है, ये दो बदकिस्मत लोग हैं, जो क्रिसमस की शाम को लंदन के एक पॉश डिपार्टमेंट स्टोर में बड़ी लूट की प्‍लानिंग करते हैं। हालाँकि, उन्हें जल्द ही पता चलता है कि वे असल में इसे लूटना नहीं चाहते हैं। जैसे-जैसे उनकी योजना सामने आती है, दोनों के बीच पनपता प्यार इस डकैती को मुश्किल बनाने लगता है।

Primitive War (Lionsgate Play)

‘प्रिमिटिव वॉर’ एक ऑस्ट्रेलियाई साइंस फिक्शन एक्शन हॉरर फिल्म है, जिसका डायरेक्‍शन ल्यूक स्पार्क ने किया है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को Lionsgate Play पर स्ट्रीम होगी। यह एथन पेट्टस के इसी नाम के 2017 में प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में रयान क्वांटन, ट्रिशिया हेल्फर, निक वेचस्लर और जेरेमी पिवेन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी 1968 के दौरान वियतनाम की एक जंगली घाटी में सेट है, जहाँ एक U.S. रिकोन टीम को रेस्क्यू मिशन पर भेजा जाता है। वहाँ उन्हें ऐसे डायनासोर मिलते हैं, जो अब खत्म नहीं हो रहे हैं।

Left-Handed Girl (Netflix)

‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ एक ताइवानी ड्रामा फ‍िल्म है, जिसके राइटर-डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर शिह-चिंग त्सू हैं। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसमें जैनेल त्साई, शिह-युआन मा, नीना ये, ब्रैंडो हुआंग, अकियो चेन और शिन-यान चाओ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक सिंगल मदर और उसकी दो बेटियों की कहानी है, जो ताइपे में एक नाइट मार्केट की दुकान खोलने जाती हैं। कहानी शहर की जिंदगी में ढलने के उनके संघर्ष पर आधारित है। पैसों की तंगी के बीच जब छोटी बेटी के लेफ्ट-हैंडेड होने का पता चलता है, तो परिवार के छिपे हुए राज़ भी सामने आते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale