सिवनी: फोटो शूट के चक्कर में 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर साहब गड्ढे में मटेरियल फेंकते हुए कहते हैं – “एक तसला और… फोटो नहीं आई।” इतना कहते ही उनका संतुलन बिगड़ता है और वे सीधे गड्ढे में जा गिरते हैं।

Viral Video: Doctor Plummets into 8-Foot Pit During Photoshoot in Seoni
Viral Video: Doctor Plummets into 8-Foot Pit During Photoshoot in Seoni

सिवनी (मध्यप्रदेश): सोशल मीडिया पर इन दिनों सिवनी जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय बीएमएस डॉक्टर प्रफुल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के दौरान श्रमदान करते हुए 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरते नजर आ रहे हैं।

पूरा मामला सिवनी के पुराने चित्रगुप्त मंदिर के नवनिर्माण से जुड़ा है। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ, जिसमें डॉक्टर प्रफुल श्रीवास्तव भी श्रमदान के लिए पहुंचे। हाथ में तसला लेकर वे काम में मदद कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका फोटोशूट और रील बनाना शुरू कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर साहब गड्ढे में मटेरियल फेंकते हुए कहते हैं – “एक तसला और… फोटो नहीं आई।” इतना कहते ही उनका संतुलन बिगड़ता है और वे सीधे गड्ढे में जा गिरते हैं।

Viral Video: Doctor Plummets into 8-Foot Pit During Photoshoot in Seoni

हालांकि इस घटना में डॉक्टर साहब को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे “फोटोशूट की भेंट चढ़ी मेहनत” तो कुछ इसे “रील का रियलिटी चेक” कह रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale