यूपी में आज भी जारी रहेगी बारिश, 35 से ज्यादा जिलों में तेज बरसात का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। वहीं 8 सितंबर के बाद मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

Uttar Pradesh Continues to See Rain, IMD Issues Alert for 35+ Districts
Uttar Pradesh Continues to See Rain, IMD Issues Alert for 35+ Districts

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। गुरुवार को जहां प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं शुक्रवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज (UP Weather Update) पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।

विभाग के मुताबिक गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, कन्नौज, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, आजमगढ़, हाथरस, बाराबंकी, कौशांबी, मथुरा, प्रयागराज, औरैया, मिर्जापुर, मैनपुरी, सोनभद्र, संतकबीरनगर, चंदौली, इटावा, बलिया, लखीमपुर खीरी, मऊ, देवरिया, अयोध्या, जालौन और गोंडा समेत कई जिलों में जमकर बादल बरस सकते हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। वहीं 8 सितंबर के बाद मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale