लखनऊ: देश भर से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, जिसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अब फिर से गर्मी और उमस बढ़ गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अलग मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार (आज) को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। 22 और 23 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। वहीं, पूर्वी यूपी के गोरखपुर और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 24 और 25 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी।
लखनऊ, मेरठ, आगरा, कानपुर जैसे जिलों में दिन के समय धूप और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में कहीं भी मानसून सक्रिय नहीं है। लोगों को अगले चार-पांच दिनों तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 25 सितंबर के बाद ही हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
