अंडर-19 एशिया कप: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाई धूम, 171 रनों की विस्फोटक पारी में ठोके 14 छक्के; बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेले और महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। शतक तक पहुंचने के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए। जब ऐसा लग रहा था कि वह दोहरा शतक भी पूरा कर सकते हैं, तभी यूएई के स्पिनर सूरी ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

U19 Asia Cup: 14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Shines, Smashes 14 Sixes in Explosive 171-Run Knock; Sets World Record
U19 Asia Cup: 14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Shines, Smashes 14 Sixes in Explosive 171-Run Knock; Sets World Record

एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत शुक्रवार को हुई और पहले ही दिन भारतीय टीम के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया, जिसकी चर्चा पूरे टूर्नामेंट में होती रहेगी। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-ए के शुरुआती मुकाबले में भारत ने यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 433 रन बना डाले। टीम इंडिया की इस बड़ी पारी की सबसे बड़ी वजह बने 14 साल के वैभव, जिन्होंने 95 गेंदों पर 171 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी इतनी जबरदस्त रही कि यूएई के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। वैभव की पारी में 9 चौके और 14 ऊँचे छक्के शामिल रहे और इसी के साथ उन्होंने एशिया यूथ/अंडर-19 कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वैभव शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेले और महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। शतक तक पहुंचने के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए। जब ऐसा लग रहा था कि वह दोहरा शतक भी पूरा कर सकते हैं, तभी यूएई के स्पिनर सूरी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बावजूद उनकी 171 रन की पारी ने भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। अब इस जीत के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 दिसंबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि 16 दिसंबर को टीम मलेशिया के खिलाफ उतरेगी।

वैभव सूर्यवंशी का हालिया प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। पिछले दस दिनों में यह उनका दूसरा शतक है। उन्होंने 2 दिसंबर को बिहार की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ 108* रन बनाए थे। इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 2025 में उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन की आतिशी पारी खेली थी और पूरी सीरीज में 239 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने बिहार के लिए शतक जमाया था। इतनी कम उम्र में उनकी निरंतरता भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद उत्साहजनक है।

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए आयुष म्हात्रे की कप्तानी में मजबूत टीम उतारी है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन और एरॉन जॉर्ज शामिल हैं। कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति में टीम संतुलित बनी रहे।

ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट मुकाबले 19 दिसंबर से शुरू होंगे। पहला सेमीफाइनल आईसीसी अकादमी में और दूसरा ‘द सेवन्स’ मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को दुबई में होगा। भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है और वैभव की ऐतिहासिक पारी ने टीम के जोश को नई ऊंचाई दी है। अब सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale