पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और लोकप्रिय शिक्षक खान सर के बीच मजेदार बातचीत हुई। तेजस्वी ने खान सर से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा, जिसका खान सर ने बड़े ही हास्यपूर्ण ढंग से जवाब दिया।
तेजस्वी यादव ने जब खान सर से मुस्कुराते हुए पूछा, “शादी कब हुई आपकी?” तो खान सर ने अपने चिरपरिचित मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “जो इंडिया-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था न, उसी दौरान।”
इस पर तेजस्वी यादव ने दोबारा पूछा, “विवाह कब किये?”
तो खान सर बोले, “आप ही का मॉडल अपनाया सर, चुपचाप से शादी करके बाद में बताया। बस घर वाले ही थे, आपको ही कॉपी किया।”
यह संवाद सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हँसी में झूम उठे। सोशल मीडिया पर भी ये बातचीत तेजी से वायरल हो रही है।
