सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जनता दरबार में पहुंचकर जिला अधिकारी (DM) से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। युवक का दावा है कि उसकी पत्नी रात के समय नागिन बन जाती है और उसे काटने की कोशिश करती है, जिससे उसे हर वक्त अपनी जान का खतरा सता रहा है। यह अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, समाधान दिवस के अवसर पर मेराज नाम का यह युवक जिलाधिकारी के सामने पहुँचा और अपनी परेशानी बताई। मेराज ने कहा, “साहब, मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है और जान से मारने की कोशिश करती है। मैं बहुत परेशान हूँ, कृपया मुझे इससे बचाइए।”
मेराज की यह बात सुनकर जिलाधिकारी समेत वहाँ मौजूद सभी अधिकारी एक पल के लिए हैरान रह गए। पहली बार में किसी भी अधिकारी को मेराज की बात पर यकीन नहीं हुआ।
हालांकि, जब मेराज ने अधिकारियों को पूरी बात विस्तार से समझाई, तो जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अजीबोगरीब घटना को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे मानसिक तनाव का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ इसे गलतफहमी करार दे रहे हैं। अब जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है।
