ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी में बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों की गुंडई का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार देर रात लाइट न आने का कारण पूछने पर निवासियों को बेरहमी से पीटा गया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
निवासियों का आरोप है कि देर रात सोसायटी में बिजली गुल हो गई थी। जब वे मेंटेनेंस कंपनी और सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों से इसका कारण पूछने पहुंचे, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। निवासियों के विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए और उन्हें लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
“जैसा मालिक वैसा स्टाफ” के मैसेज वायरल
इस घटना के बाद निवासियों ने सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ खुलकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर “जैसा मालिक वैसा स्टाफ” जैसे मैसेज वायरल करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। निवासियों का आरोप है कि पूर्व में भी सुरक्षा एजेंसी का मालिक निवासियों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुका है, और अब सुरक्षाकर्मियों ने हद पार करते हुए मारपीट की है।
पुलिस कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही थाना बिसरख में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीसीपी ने आश्वासन दिया है कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निवासियों की लगातार समस्याएं
यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासियों की लगातार बढ़ती समस्याओं को उजागर करती है। मोटी रकम देकर फ्लैट खरीदने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के अलावा अब अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। इससे पहले भी सोसायटी में प्लास्टर गिरने, लिफ्ट रुकने और पानी की समस्या जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं, और अब सोसायटी के अंदर ही मारपीट की घटनाएं भी होने लगी हैं।
