शाजापुर: बुधवार को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी स्थित नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दूर से धुएं का काला गुब्बार उठता देख लोग दहशत में आ गए।
ट्रक चालक कांताप्रसाद ने बताया कि वह बदनावर से सीमेंट भरकर सारंगपुर जा रहा था। पनवाड़ी के पास अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही शाजापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक और उसमें रखा सारा सीमेंट जलकर राख हो गया।
हाईवे पर आग लगने की सूचना मिलते ही शाजापुर, पनवाड़ी और उकवता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हाईवे पर एक तरफ का ट्रैफिक रोककर वाहनों को डायवर्ट किया, जिसके कारण वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
