‘नेहरू प्लेस’ जाना भूल जाइए! नोएडा के अट्टा मार्केट के इस बाजार में मिलते हैं सस्ते मोबाइल और लैपटॉप

यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है और हफ्ते के सातों दिन यहां दुकानें चालू रहती हैं। यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बड़ी रेंज मिलती है।

Forget Nehru Place Find Cheap Mobiles and Laptops at Noida Atta Market savitri market
Forget Nehru Place Find Cheap Mobiles and Laptops at Noida Atta Market savitri market

Savitri Market Noida: दिल्ली का नेहरू प्लेस और गफ्फार मार्केट तो हर किसी ने सुना है, जहां सस्ते मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिलते हैं। लेकिन अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं और दिल्ली तक जाने का मन नहीं है, तो आपके लिए खुशखबरी है। नोएडा के सेक्टर 18 में मौजूद सवित्री मार्केट को अब लोग ‘नोएडा का नेहरू प्लेस’ कहने लगे हैं, क्योंकि यहां भी मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑनलाइन साइट्स से कम दाम में मिल जाते हैं।

सवित्री मार्केट की लोकेशन

सवित्री मार्केट, नोएडा के मशहूर अट्टा मार्केट के पास, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने स्थित है। इसके पास ही जीआईपी मॉल और वेव टावर भी हैं, जिससे इसे ढूंढना आसान हो जाता है। अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं तो ब्लू लाइन का सेक्टर 18 स्टेशन ही आपका स्टॉप है।

बाजार का समय और उपलब्ध सामान

यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है और हफ्ते के सातों दिन यहां दुकानें चालू रहती हैं। यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बड़ी रेंज मिलती है। आपको यहां Apple, OnePlus, Samsung, Vivo, Oppo, Realme, Redmi जैसी बड़ी कंपनियों के फोन मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, सेकंड हैंड मोबाइल भी यहां अच्छी हालत में और वाजिब दाम पर मिल जाते हैं।

प्रमुख दुकानें और कीमतों की खासियत

मार्केट की कुछ मशहूर दुकानों में Olo Mobile, Sanchar World, Electro World, Sri Balaji Mobile, Imagine Tresor Apple Store और Mobile House शामिल हैं। यहां की सबसे बड़ी खासियत है कीमत। कई बार यहां मोबाइल फोन ऑनलाइन वेबसाइट्स से भी सस्ते दाम पर मिल जाते हैं। इसके अलावा, यहां दुकानदार सीधे ग्राहकों से बातचीत करते हैं और कई बार अच्छी डिस्काउंट या एक्सचेंज डील्स भी मिल जाती हैं।

कैसे पहुंचें?

अगर आप गाड़ी से जा रहे हैं तो Google Maps पर बस “Savitri Market, Sector 18 Noida” सर्च करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वालों के लिए मेट्रो सबसे आसान तरीका है, या आप 347, 34A, 392, 493 नंबर की बसें भी पकड़ सकते हैं।

अट्टा मार्केट का हिस्सा, लेकिन अलग पहचान

हालांकि सवित्री मार्केट, अट्टा मार्केट का ही हिस्सा है, लेकिन आज यह अपनी अलग पहचान बना चुका है। जहां अट्टा मार्केट कपड़ों, जूतों और खाने-पीने के लिए मशहूर है, वहीं सवित्री मार्केट अब मोबाइल और गैजेट्स का हब बन गया है। कई लोग अब दिल्ली जाने की बजाय यहीं से अपने फोन खरीदना पसंद करते हैं।

ALSO READ: नोएडा के प्रसिद्ध Atta Market का मालिक कौन है? सेक्टर 18 के व्यस्त और प्रसिद्ध हब की कहानी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale