रमीज़ राजा की बदजुबानी: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी चेयरमैन रह चुके रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट पर भारत के पक्ष में झुकाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पायक्रॉफ्ट ज्यादातर भारत के मैचों में ही रेफरी रहते हैं और यह न्यूट्रल प्लेटफॉर्म की भावना के खिलाफ है।

Ramiz Raja Questions Match Referee Andy Pycroft's Impartiality
Ramiz Raja Questions Match Referee Andy Pycroft's Impartiality

एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद हैंडशेक न होने से विवाद खड़ा हो गया। दोनों कप्तानों ने भी हाथ नहीं मिलाया, जिससे खेल भावना पर सवाल उठने लगे। इस विवाद की आंच मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट तक पहुंची। पाकिस्तान ने उन्हें हटाने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने ऐसा नहीं किया और पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान बनाम यूएई मुकाबले में भी रेफरी बने। इस कारण मैच की शुरुआत भी देरी से हुई।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी चेयरमैन रह चुके रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट पर भारत के पक्ष में झुकाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पायक्रॉफ्ट ज्यादातर भारत के मैचों में ही रेफरी रहते हैं और यह न्यूट्रल प्लेटफॉर्म की भावना के खिलाफ है।

हालांकि, आंकड़े रमीज के आरोपों का समर्थन नहीं करते। पायक्रॉफ्ट भारत के 124, इंग्लैंड के 107 और पाकिस्तान के 103 मैचों में रेफरी रह चुके हैं। इसका मतलब यह नहीं कि वह सिर्फ भारत के मैचों में ही तैनात होते हैं। साथ ही, मैच रेफरी का ऑन-फील्ड फैसलों में कोई हस्तक्षेप नहीं होता। अंपायर ही खेल से जुड़े निर्णय लेते हैं, जबकि रेफरी मुकाबले के संचालन की निगरानी करते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale