पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में लगी आग, साहिबाबाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम शॉर्ट सर्किट के कारणों की पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में स्टेशन कर्मचारियों के निर्देश मानने की अपील की है।

Purnia Express Fire: Luggage Coach Burns, Panic Ensues at Sahibabad Station
Purnia Express Fire: Luggage Coach Burns, Panic Ensues at Sahibabad Station

गुरुवार सुबह आनंद विहार से पूर्णिया जा रही 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक धुआँ उठने से साहिबाबाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग की वजह से बोगी में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया और आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम शॉर्ट सर्किट के कारणों की पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में स्टेशन कर्मचारियों के निर्देश मानने की अपील की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale