Naagin 7: एकता कपूर की नई ‘नागिन’ होंगी प्रियंका चाहर चौधरी, ‘बिग बॉस 19’ में हुआ खुलासा

शो के नए प्रोमो वीडियो में प्रियंका की एंट्री बेहद दमदार अंदाज में दिखाई गई है। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच उत्साह दोगुना हो गया है। प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘नागिन 7’ का एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

Priyanka Chahar Choudhary Revealed as Ekta Kapoor's New 'Naagin' on 'Bigg Boss 19
Priyanka Chahar Choudhary Revealed as Ekta Kapoor's New 'Naagin' on 'Bigg Boss 19

Naagin 7: टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरहिट शो ‘नागिन’ एक बार फिर पर्दे पर लौटने जा रहा है। इस सीरीज के सातवें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और अब इस इंतजार पर विराम लग गया है। ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का प्रीमियर जल्द ही कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर होने वाला है। वहीं, मेकर्स ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि इस बार टीवी की नई ‘नागिन’ कौन बनेगी।

लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि आखिर इस बार एकता कपूर की नई नागिन कौन होगी। अब ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर सलमान खान ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। एकता कपूर की नई नागिन बनने जा रही हैं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)।

शो के नए प्रोमो वीडियो में प्रियंका की एंट्री बेहद दमदार अंदाज में दिखाई गई है। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच उत्साह दोगुना हो गया है। प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘नागिन 7’ का एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है… वो आ गई है! #Naagin 🐍✨”

प्रियंका चाहर चौधरी को टीवी के दर्शक पहले से ही बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने ‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था। अब वे एकता कपूर के इस मिस्ट्री, फैंटेसी और रोमांस से भरे शो में नई नागिन के रूप में नजर आने वाली हैं।

गौरतलब है कि ‘नागिन’ सीरीज 2015 में शुरू हुई थी और तब से यह भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित शो बन गया है। मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, और तेजस्वी प्रकाश जैसी एक्ट्रेसेज़ इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। अब प्रियंका चाहर चौधरी इस विरासत को आगे बढ़ाने जा रही हैं।

मेकर्स का कहना है कि ‘नागिन 7’ का ये सीजन पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांचक, रहस्यमयी और विजुअली ग्रैंड होगा। दर्शकों को इसमें शानदार VFX, नए ट्विस्ट और गहरे ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale