पन्ना में महिला मजदूर की किस्मत चमकी, एक हफ्ते में मिले 8 हीरे

रचना ने सभी हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। इन हीरों की बाजारू कीमत लाखों में आंकी जा रही है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। रचना की मेहनत और लगन का यह फल उनके परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल बना गया है।

Panna: Female Laborer Strikes it Rich, Finds 8 Diamonds in a Week
Panna: Female Laborer Strikes it Rich, Finds 8 Diamonds in a Week

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्न गरवा धरती ने एक महिला मजदूर की किस्मत चमका दी है। बड़गड़ी गांव निवासी रचना गोलदार ने 3 महीने पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान खोली थी। उनके लगातार प्रयासों का नतीजा सामने आया और केवल एक हफ्ते के भीतर उन्होंने 8 छोटे-बड़े हीरे खदान से निकाल लिए।

हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, इन 8 हीरों में से 6 जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 3.10 कैरेट है। इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है। बाकी दो हीरे ऑफ-कलर श्रेणी के हैं।

रचना ने सभी हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। इन हीरों की बाजारू कीमत लाखों में आंकी जा रही है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। रचना की मेहनत और लगन का यह फल उनके परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल बना गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale