नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरौला स्थित निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के एक पिलर से एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह बस एलजी (LG) कंपनी की थी और ग्रेटर नोएडा जा रही थी, जिसमें एलजी कंपनी के कर्मचारी सवार थे। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में बस में सवार किसी भी कंपनी कर्मचारी को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और वे सभी सुरक्षित हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस घटना में बस का ड्राइवर घायल हो गया है, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: सिपाही सौरभ हत्याकांड का फरार आरोपी साजिद मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
